हज सब्सिडी पर पुनर्विचार करने हेतु समिति

High-level panel to look into Haj subsidy issue

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने हज सब्सिडी पर पुनर्विचार करने हेतु किसकी अध्यक्षता में एक 6 सदस्यीय समिति का गठन किया है?
(a) मीम अफजल
(b) नजमा हेपतुल्ला
(c) अफजल अमानुल्ला
(d) शहनवाज हुसैन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 12 जनवरी, 2017 को केंद्र सरकार ने हज सब्सिडी पर पुनर्विचार करने हेतु एक 6 सदस्यीय समिति का गठन किया है।
  • इस समिति की अध्यक्षता संसदीय कार्य मंत्रालय के पूर्व सचिव अफजल अमानुल्ला करेंगे।
  • यह समिति अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को अपनी रिपोर्ट देगी।
  • गौरतलब है कि वर्ष 2012 में उच्चतम न्यायालय ने अपने एक आदेश में हज सब्सिडी को अगले 10 वर्षों में यानि वर्ष 2022 तक खत्म करने की बात कही थी।
  • उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब ने भारत के वार्षिक हज कोटे में 34,500 की वृद्धि कर दी है।


संबंधित लिंक
http://www.uniindia.com/haj-subsidy-to-continue-this-year-naqvi/india/news/748795.html
http://indianexpress.com/article/india/high-level-panel-to-look-into-haj-subsidy-issue-mukhtar-abbas-naqvi/
http://www.jansatta.com/national/government-to-set-up-panel-to-rethink-haj-subsidy/228333/