सड़कों पर जीवन यापन करने पर विवश बच्चों के संरक्षण और देख-भाल हेतु मानक संचालन प्रक्रिया का शुभारंभ

Standard Operating Procedure for protection and care of children in street situations launched

प्रश्न-हाल ही में किस मंत्रालय ने सड़कों पर जीवन यापन करने पर विवश बच्चों के संरक्षण एवं देखभाल हेतु एक मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का शुभारंभ किया?
(a) गृह मंत्रालय
(b) महिला और बाल विकास मंत्रालय
(c) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
(d) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 21 फरवरी, 2017 को केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री मेनका संजय गांधी ने सड़कों पर जीवन-यापन करने पर विवश बच्चों के संरक्षण एवं देखभाल हेतु एक मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का शुभारंभ किया।
  • जिसका उद्देश्य उनके पुनर्वास के साथ-साथ हिफाजत को भी सुनिश्चित करना है।
  • इस पहल से सरकार को यह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि स्वास्थ्य संबंधी, शिक्षा एवं संरक्षण संबंधी सुविधाएं सड़कों पर जीवन-यापन करने वाले बच्चों को भी सुलभ हो।
  • विभिन्न क्षेत्रों में किए गए विस्तृत शोध अध्ययनों के निष्कर्षों के साथ-साथ 35 एनजीओ के साथ पटना, लखनऊ, हैदराबाद और मुंबई में किए गए क्षेत्रीय विचार-विमर्श से उभर कर सामने आए सुझावों पर गौर करने के बाद ही एसओपी तैयार की गई है।
  • एसओपी का उद्देश्य उन प्रक्रियाओं को चिन्हित करना है जिन पर अमल तब किया जाएगा जब सड़कों पर जीवन-यापन करने वाले किसी बच्चे की पहचान एक जरूरतमंद बच्चे के रूप में हो जाएगी।
  • ये प्रक्रियाएं इन बच्चों की देखभाल संरक्षण एवं पुनर्वास के लिए समस्त हितधारकों हेतु कदम-दर-कदम दिशा-निर्देश के रूप में होंगी।
  • इस अवसर पर एनसीपीसीआर की अध्यक्ष स्तुति कक्कड़ प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री एवं सेव द चिल्ड्रेन की ब्रांड एम्बेसडर दीया मिर्जा भी उपस्थित थीं।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=158593
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=59661