‘स्वैच्छिक सुरक्षा रिपोर्टिंग’ वेबसाइट

प्रश्न-हाल ही में किसने ‘स्वैच्छिक सुरक्षा रिपोर्टिंग’ वेबसाइट लांच किया है?
(a) सड़क एवं परिवहन मंत्रालय
(b) सूचना प्रौद्योगिकी विभाग
(c) भारतीय रेलवे
(d) नागर विमानन मंत्रालय
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 10 फरवरी, 2018 को भारतीय रेलवे द्वारा अपने कर्मचारियों हेतु अनौपचारिक रूप से आंतरिक सुरक्षा के मुद्दों और खतरों से संबंधित रिपोर्ट के लिए ‘स्वैच्छिक सुरक्षा रिपोर्टिंग’ वेबसाइट लांच की गई।
  • स्वैच्छिक सुरक्षा रिपोर्ट सिस्टम में दो विशेषताएं निहित हैं।
  • पहले एक का उपयोग कर कर्मचारी अनाम रूप से समस्थाओं की रिपोर्ट कर सकते हैं।
  • दूसरे के माध्यम से कर्मचारी गोपनीय फीडबैक हेतु उनके संपर्क वितरण का उल्लेख कर सकते हैं।
  • इस मामले में भी कर्मचारियों की पहचान का खुलासा नहीं किया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://indianexpress.com/article/india/indian-railways-launches-voluntary-safety-reporting-website-for-its-employees/
https://timesofindia.indiatimes.com/india/railways-launches-whistleblower-portal/articleshow/62868359.cms
https://duta.in/news/2018/Feb/10/indian-railways-launches-voluntary-safety-reporting-website-for-its-13-lakh-employees.html