‘मोदी-केयर’ योजना

प्रश्न-राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण योजना (मोदी-केयर योजना) को न अपनाने वाला देश का पहला राज्य-कौन सा है?
(a) केरल
(b) पश्चिम बंगाल
(c) त्रिपुरा
(d) कर्नाटक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 13 फरवरी, 2018 को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण योजना (एनएचपीएस) को राज्य में नहीं लागू करने की घोषणा की।
  • इस योजना को मोदी-केयर योजना के नाम से भी जाना जाता है।
  • इस योजना को नहीं अपनाने वाला पश्चिम बंगाल देश का पहला राज्य है।
  • पश्चिम बंगाल ने पहले ही 5 लाख (5 मिलियन) लोगों को अपने स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम के तहत नामांकित किया है।
  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण योजना (एनपीएस) को वित्तमंत्री अरूण जेटली ने केंद्रीय बजट 2018-19 में घोषित किया है।
  • देश के 500 मिलियन लोगों को इस योजना के तहत कवर किया जाएगा।
  • यह विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है।
  • यह योजना आयुष्मान भारत के तहत शुरू की गई है।
  • इस योजनांतर्गत 11 करोड़ से अधिक गरीब और कमजोर परिवारों को प्रतिवर्ष इलाज हेतु 5 लाख रुपए तक का बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना हेतु इस वर्ष 2000 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है।
  • राज्यों के पास इस योजना को लागू करने हेतु ट्रस्ट मॉडल या बीमा कंपनी आधारित मॉडल अपनाने का विकल्प उपलब्ध हैं।
  • यद्यपि ट्रस्ट मॉडल को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • इस योजना में केंद्र और राज्य की हिस्सेदारी क्रमशः 64:40 होगी।

संबंधित लिंक
https://thewire.in/223972/west-bengal-opts-out-of-modicare-why-waste-funds-asks-mamata/
https://www.indiatvnews.com/news/india-mamata-banerjee-refuses-to-contribute-funds-to-modicare-lambastes-centre-for-unilateral-decisions-427739
https://timesofindia.indiatimes.com/india/bengal-becomes-first-state-to-opt-out-of-modicare/articleshow/62908154.cms
http://www.livemint.com/Money/wQ5YW4Hr26SFccjhMlKoIJ/Budget-2018-Rs5-lakh-Modicare-for-the-poor.html