स्वीप पोर्टल तथा एनईआरपी हैंडबुक

ECI Launches SVEEP portal in Hindi along with the release of NERP handbook

प्रश्न-भारत सरकार की किस संस्था द्वारा हिन्दी भाषा में स्वीप पोर्टल का प्रारंभ किया गया है?
(a) निर्वाचन आयोग
(b)वित्त आयोग
(c) नीति आयोग
(d)उपर्युक्त में कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 18 जुलाई, 2016 की मुख्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. नसीम जैदी और भारत के निर्वाचन आयुक्त अचल कुमार ज्योति तथा श्री ओम प्रकाश रावत ने राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के सम्मेलन के दौरान हिन्दी भाषा में स्पीप (SVEEP) पोर्टल की शुरूआत करने के साथ एनईआरपी (नेशनल इलेक्टोरल रोल्स प्यूरीफिकेशन) पर एक हैंडबुक का विमोचन भी किया।
  • इसी सम्मेलन के दौरान मतदाता महोत्सव दस्तावेज और फिल्म का भी विमोचन किया गया।
  • स्वीप पोर्टल एक वेब आधारित एप्लीकेशन है, जिसकी पहुंच राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों तथा अन्य हितधारकों तक सामान्य रूप से संभव है।
  • यह पोर्टल निर्वाचन आयोग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न पहलों जैसे एनवीएसपी, ऑनलाइन मतदाता प्रतियोगिता, कार्यक्रमों की जानकारी, श्रेष्ठ व्यवस्थाएं, सृजनात्मक सामग्री एवं अन्य संसाधन सामग्री की जानकारियों को एक ही स्थान पर एक ही समय में उपलब्ध कराने में सहायक होगा।
  • इस वेब पोर्टल पर हिन्दी भाषा में उपलब्ध सभी सामग्री/वेबपेज/दस्तावेज/संसाधनों आदि का रूपांतरण/अनुवाद हिन्दी भाषा को जानने-समझने वाली कुल आबादी, विशेष रूप से हिन्दी भाषी प्रदेशों के लोगों तक निर्वाचन आयोग की विभिन्न योजनाओं और सूचनाओं को उपलब्ध कराने में सहायता होगी।
  • इसके अतरिक्त इस वेबसाइट को अक्षम लोगों के लिए भी आसानी से उपयोग करने योग्य बनाने का प्रयास किया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=147213