स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग पर समझौता

प्रश्न-12 जून, 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय व किस एक अन्य देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के बीच समझौता-ज्ञापन (MoU) को मंजूरी दी है?
(a) बांग्लादेश
(b) श्रीलंका
(c) किर्गिस्तान
(d) मेक्सिको
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 12 जून, 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय तथा किर्गिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय के बीच समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर को मंजूरी प्रदान की है।
  • जून में किर्गिस्तान के विश्व में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के दौरान समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया जायेगा।
  • इस समझौता ज्ञापन में सहयोग के कुछ प्रमुख क्षेत्र निम्न हैं-
  • स्वास्थ्य, देखभाल प्रणाली को मजबूत करना चिकित्सा अनुसंधान
  • गैर-संचारी रोगों, संचारी रोगो व एंटीमाक्रोवियल प्रतिरोध
  • रोगों की एकीकृत निगरानी
  • ई-हेल्थ के बारे में अनुभव का आदान-प्रदान
  • स्वास्थ्य पर्यटन में सहयोग

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/cabinet-okays-india-kyrgyzstan-mou-for-cooperation-in-health-care-sector-119061201403_1.html
https://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/cabinet-approves-mou-between-india-and-kyrgyzstan-on-cooperation-in-the-field-of-health/
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=190415