स्वामित्व योजना को लागू करने हेतु नया फ्रेमवर्क

प्रश्न-4 मई‚ 2021 को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने स्वामित्व योजना की राष्ट्रव्यापी स्तर पर लागू करने के लिए नया फ्रेमवर्क और कॉफी टेबल बुक को जारी किया। स्वामित्व योजना का फ्रेमवर्क किस मंत्रालय द्वारा विकसित किया गया है?
(a) वित्त मंत्रालय
(b) पंचायती राज मंत्रालय
(c) कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
(d) आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • 4 मई‚ 2021 को केंद्रीय पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने स्वामित्व योजना को राष्ट्रव्यापी स्तर पर लागू करने के लिए नया फ्रेमवर्क और कॉफी टेबल बुक को जारी किया।
  • स्वामित्व योजना का फ्रेमवर्क पंचायती राज मंत्रालय द्वारा विकसित किया गया है।
  • इस फ्रेमवर्क कवरेज में विभिन्न राज्यों के लिए योजना के तहत दिशा-निर्देश और रोडमैप को शामिल किया गया है जिसमें विभिन्न घटक शामिल किए गए हैं।
  • इसके तहत योजना के उद्देश्य में वर्ष के आधार पर वित्तीय पोषण के तरीके‚ सर्वेक्षण के तरीके और कार्यप्रणाली‚ हितधारक‚ जिम्मेदारी‚ निगरानी और मूल्यांकन आदि को शामिल किया गया है।
  • स्वामित्व योजना पंचायती राज मंत्रालय की केंद्र द्वारा प्रायोजित योजना है‚ जिसे 9 राज्यों में योजना के पायलट चरण के सफल समापन के बाद 24 अप्रैल‚ 2021 को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर लांच किया गया था।
  • इस योजना का उद्देश्य ड्रोन सर्वेक्षण और कोर नेटवर्क का उपयेाग करके भारत में ग्रामीण क्षेत्रों में बसे हुए निवासियों को संपत्ति का अधिकार प्रदान करना है।
  • पंचायती राज मंत्रालय स्वामित्व योजना के कार्यान्वयन हेतु एक नोडल मंत्रालय है।
  • राज्यों में राजस्व विभाग/भूमि अभिलेख विभाग नोडल विभाग होगा और राज्य पंचायती राज विभागों के सहयोग से इस योजना को आगे बढ़ाएगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://svamitva.nic.in/svamitva/