गोपाबंधु सम्वादिका स्वास्थ्य बीमा योजना

प्रश्न-मई‚ 2021 में ओडिशा के मुख्यमंत्री ने कोविड-19 महामारी के दौरान राज्य के पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्क्स घोषित किया है। राज्य के कार्यशील पत्रकारों को राज्य सरकार गोपाबंधु सम्वादिका स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कितनी राशि तक का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करेगी?
(a) 50 हजार रुपये
(b) 1 लाख रुपये
(c) 1.5 लाख रुपये
(d) 2 लाख रुपये
उत्तर—(d)
संबंधित तथ्य

  • मई‚ 2021 में ओडिसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य के कार्यशील पत्रकारों को कोविड-19 महामारी के दौरान ‘गोपाबंधु सम्वादिका स्वास्थ्य बीमा योजना’ के तहत 2 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा पप्रदान किया जायेगा।
  • यह योजना वर्ष 2018 में शुरू की गई थी।
  • इसके अलावा ओडिशा सरकार ने अपनी ड्यूटी निभाते हुए कोविड-19 के कारण मरने वाले पत्रकारों के परिवारजनों के लिए 15 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की भी घोषणा की है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/current-affairs/odisha-cm-naveen-patnaik-declares-journalists-as-frontline-covid-warriors-121050200431_1.html