स्वस्थ भारत यात्रा

प्रश्न-अखिल भारतीय साइक्लोथान ‘स्वस्थ भारत यात्रा – डांडी से हांडी तक’ का शुभारंभ कब किया गया?
(a) 16 अक्टूबर, 2018
(b) 17 अक्टूबर, 2018
(c) 18 अक्टूबर, 2018
(d) 19 अक्टूबर, 2018
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 16 अक्टूबर, 2018 को विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर छः विभिन्न स्थलों से अखिल भारतीय साइक्लोथान ‘स्वस्थ भारत यात्रा – डांडी से हांडी तक’ का शुभारंभ किया गया।
  • यह ‘ईट राइट इंडिया’ (EAT RIGHT INDIA) आंदोलन का आउटरीच कार्यक्रम है।
  • यात्रा के तहत ‘ईट राइट मोबाइल यूनिट’ और ‘मोबाइल फूड टेस्टिंग यूनिट’ के साथ 150 स्वयंसेवी साइकिल चालक 100 से अधिक दिनों तक भारतभर में यात्रा करेंगे।
  • यात्रा में नागरिकों को खाद्य सुरक्षा, खाद्य अपमिश्रण और स्वस्थ आहार के विषय में जागरूक किया जाएगा।
  • 2000 से अधिक स्थलों से होते हुए यह यात्रा 27 जनवरी, 2019 को नई दिल्ली में समाप्त होगी।
  • इस यात्रा का मुख्य विषय ‘ईट राइट इंडिया’ है।

संबंधित लिंक…
https://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/govt-launches-swastha-bharat-yatra-campaign-to-create-awareness-about-safe-food/printarticle/66248757.cms
https://fssai.gov.in/swasthbharatyatra/medianews