सीवीसी ने किया बैंक धोकाधड़ी के शीर्ष 100 मामलों का विश्लेषण

प्रश्न-केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने बैंक धोकाधड़ी के शीर्ष 100 मामलों पर अपनी विश्लेषण रिपोर्ट तैयार की है। वर्तमान में मुख्य सतर्कता आयुक्त कौन है?
(a) डॉ. टी.एम. भसीन
(b) नितिन संदेशरा
(c) वाई.वी. रेड्डी
(d) वी.वेणुगोपालन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) ने वर्ष 2017 में शीर्ष 100 बैंक धोकाधड़ियों की समीक्षा और विश्लेषण किया।
  • सीवीसी के विश्लेषणात्मक अध्ययन का उद्देश्य भविष्य मे इस प्रकार की धोकाधड़ी को रोकने के लिए एहतियाती सतर्कता उपाय करना है।
  • सीवीसी ने इन मामलों पर अपनी रिपोर्ट रिजर्व बैंक, प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई एवं अन्य एजेंसियों को भी दी है। इस रिपोर्ट में 31 मार्च, 2017 से उच्च मूल्य की धोकाधड़ी का विश्लेषण किया गया है।
  • शीर्ष 100 बैंकों का विश्लेषण और वर्गीकरण निम्नलिखित 13 क्षेत्रों में किया गया है-
    (i) रत्न और आभूषण
    (ii) विनिर्माण और उद्योग
    (iii)कृषि
    (iv) मीडिया
    (v) विमानन
    (vi) सेवा/परियोजना
    (vii)चेक डिस्काउटिंग
    (viii)व्यापार
    (ix) सूचना प्रौद्योगिकी
    (x) निर्यात
    (xi) सावधि जमा
    (xii)डिमांड लोन
    (xiii)गारंटी पत्र
  • विश्लेषण में धोखाधड़ी के तौर-तरीके, उनमें शामिल राशि, कर्ज के प्रकार (समूह या व्यक्तिगत), विसंगतियां, धोखाधड़ी को आसान करने वाली खामियां और व्यवस्था एवं प्रक्रियाओं में कमी को दूर करने के लिए प्रणालीगत सुधार पर जोर दिया गया है।

संबंधित लिंक…
http://www.cvc.nic.in/sites/default/files/new1111.pdf
https://www.business-standard.com/article/news-ians/cvc-reviews-top-100-bank-frauds-till-2017-118101601151_1.html