’स्वयं प्लस प्लेटफॉर्म’ का अनावरण

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए?
(i) 27 फरवरी‚ 2024 को केंद्रीय शिक्षा‚ कौशल और उद्यमिता विकास मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा नई दिल्ली में ’स्वयं प्लस प्लेटफॉर्म’ का अनावरण किया गया।
(ii) यह प्लेटफॉर्म व्यावहारिक शिक्षा‚ रोजगार‚ उद्यमशीलता‚ नौकरी केंद्रित और व्यावहारिक प्रशिक्षण के दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
(iii) यह प्लेटफॉर्म उच्च शिक्षा के 43 मिलियन छात्रों और कामकाजी पेशेवरों को जोड़कर कक्षा की पहुंच का विस्तार करेगा।
निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) (i), (ii) और (iii)
(b) (i) और (ii)
(c) (i) और (iii)
(d) (ii) और (iii)
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

  • ध्यातव्य है कि अनादि फाउंडेशन‚ 360 डिजी टीएमजी और बलानी इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड स्वयं प्लस में औद्योगिक पाठ्‌यक्रम प्रारंभ करेंगे
  • SWAYAM एक मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स (MOOC) प्लेटफॉर्म है जो सभी के लिए सर्वोत्तम शिक्षण और सीखने के संसाधन प्रदान करता है
  • उल्लेखनीय है कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT मद्रास) ’स्वयं प्लस’ प्लेटफॉर्म का संचालन करेगा।

लेखक – नवनीत सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2010070

https://timesofindia.indiatimes.com/education/news/education-minister-dharmendra-pradhan-launches-swayam-plus-platform/articleshow/108057428.cms