भारत की प्रथम ’गति शक्ति अनुसंधान पीठ’ स्थापना हेतु समझौता-ज्ञापन

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए?
(i) 23 फरवरी‚ 2024 को भारत की पहली ’गति शक्ति अनुसंधान पीठ’ स्थापित करने के लिए बंदरगाह‚ जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय और भारतीय प्रबंधन संस्थान के बीच एक समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
(ii) ’गति शक्ति अनुसंधान पीठ’ पहल का उद्देश्य विशेष रूप से उत्तर पूर्व क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करते हुए मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स में अकादमिक अनुसंधान को बढ़ाना है।
निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल (i)
(b) केवल (ii)
(c) (i) तथा (ii) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • ध्यातव्य है कि गति शक्ति अनुसंधान पीठ वâे माध्यम से शैक्षणिक अनुसंधान के द्वारा युवा शक्ति को सशक्त बनाने का मार्ग प्रशस्त किया जाएगा।

लेखक – नवनीत सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2008585