स्वदेशी स्पेस सूट का प्रदर्शन

प्रश्न-निम्नलिखित में से किसके द्वारा स्वदेशी स्पेस सूट का विकास किया गया है?
(a) विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र
(b) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन
(c) द्रव प्रणोदन प्रणाली अनुसंधान केंद्र
(d) प्लाज्मा अनुसंधान संस्थान
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 6 सितंबर, 2018 को इसरो द्वारा बंगलुरू स्पेस एक्सपो के उद्घाटन के अवसर पर 2 स्वदेशी स्पेस सूट के प्रोटोटाइप को प्रदर्शित किया गया।
  • ध्यातव्य है कि 6-8 सितंबर, 2018 के मध्य ‘बंगलुरू स्पेस एक्सपों’ के दो संस्करण का आयोजन किया गया।
  • स्पेस सूट के अतिरिक्त इसरो ने ‘चालक दल मॉडल कैप्स्यूल’ और ‘चालक दल बचाव मॉडल’ के प्रोटोटाइप को भी प्रदर्शित किया।
  • स्वदेशी स्पेस सूट का विकास तिरुअनंतपुरम स्थित विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र द्वारा किया गया है।
  • नारंगी रंग के स्वदेशी स्पेस सूट में एक ऑक्सीजन सिलिंडर संलग्न है, जो अंतरिक्ष यात्री को 1 घंटे तक ऑक्सीजन उपलब्ध कराने में सक्षम है।
  • ध्यातव्य है कि इसरो ने वर्ष 2022 में तीन भारतीयों को भारत के पहले ‘मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन’ पर भेजने का लक्ष्य निर्धारित किया है जिसके तहत इन दोनों सूटों का निर्माण किया गया।

संबंधित लिंक…
https://www.indiatimes.com/news/india/hi-tech-saffron-suit-is-ready-for-indian-astronauts-who-will-travel-in-gaganyaan-in-2022_-352611.html