स्वदेशी उन्नत ईंधन प्रणाली विकास हेतु समझौता

प्रश्न – निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(1) 4 मार्च‚ 2024 को रक्षा मंत्रालय ने स्वदेशी उन्नत ईंधन प्रणाली के विकास हेतु त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए।
(2) यह समझौता बीईएमएल लिमिटेड‚ भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और मिश्र धातु निगम लिमिटेड के साथ हुआ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा सही है?
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों
(d) न तो (1) न तो (2)
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • इस त्रिपक्षीय समझौते का उद्देश्य हेवी-ड्‌यूटी अनुप्रयोगों में उपयोग किए जाने वाले उन्नत ईंधन और नियंत्रण प्रणाली का विकास करना।
  • इस पहल से उन्नत ईंधन और नियंत्रण प्रणाली के डिजाइन परीक्षण और निर्माण के लिए स्वदेशी क्षमताओं का लाभ उठाने पर ध्यान दिया जायेगा।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2011386