पहला यूएसए – भारत साइबर सुरक्षा पहल

प्रश्न – निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(1) फरवरी‚ 2024 में यूएसए वाणिज्य दूतावास और मराठा चैंबर ऑफ कॉमर्स‚ इंडस्ट्रीज एंड एग्रीकल्चर ने पहला यूएसए भारत साइबर सुरक्षा पहल शुरू की है।
(2) यह पहल दोनों देशों के बीच सूचना प्रौद्योगिकी को मजबूत करना है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा सही है?
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों
(d) न तो (1) न तो (2)
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • ध्यातव्य है कि इस पहल का उद्देश्य वैश्विक साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों को साइबर सुरक्षा से संबंधित नवीन समाधान विकसित करने हेतु एक साथ लाना तथा इस क्षेत्र में रोजगार का सृजन करना है।
  • दिसंबर‚ 2023 में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने चंडीगढ़ में साइबर सुरक्षा केंद्र का उद्‌घाटन किया।
  • इस केंद्र को सेनकोप्स (CENCOPS) के नाम से भी जाना जाता है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://in.usembassy.gov/u-s-consulate-pursues-cybersecurity-center-of-excellence-in-pune/

https://www.hindustantimes.com/cities/pune-news/us-consulate-and-mccia-sign-crucial-cyber-security-initiative-101708974777329.html

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1989730