स्वचालित डिजिटल लॉकर

digital locker

प्रश्न-स्मार्ट वैलट किस प्रौद्योगिकी पर आधारित है?
(a) इनेबल्ड प्रौद्योगिकी
(b) रोबोट प्रौद्योगिकी
(c) लॉक प्रौद्योगिकी
(d) कोई नहीं
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 18 अगस्त, 2015 को आईसीआईसीआई बैंक ने स्वचालित डिजिटल लॉकर ‘स्मार्ट वैलट’ का शुभारंभ किया।
  • ज्ञातव्य है कि डिजिटल लॉकर ‘स्मार्ट वैलट’ बायोमेट्रिक और पिन प्रमाणीकरण सुरक्षा प्रणाली से युक्त है। ग्राहक बिना शाखा गये सप्ताह के सातों दिन इस सेवा का लाभ ले सकेंगे।
  • स्मार्ट वैलट में लाकर्स चार अलग-अलग आकार में उपलब्ध है। यह देश में इस तरह की पहली सुविधा है।
  • एमएस स्टील के बने, प्रत्येक लॉकर 70 किलो. भार वहन कर सकते हैं। विश्व स्तर पर अन्य बैंकों के डिजिटल लॉकर प्लास्टिक के बने होते हैं और वे 25 किलोग्राम भार वहन कर सकते हैं।
  • स्मार्ट वैलट रोबोटिक प्रौद्योगिकी पर आधारित है-जिसके कारण मानवीय हस्तक्षेप न्यून है।
  • ईसीआईसीआई बैंक के एमडी और सीईओ चंद्रा कोचर हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.icicibank.com/aboutus/article.page?identifier=news-cici-bank-launches-smart-vault-a-fully-automated-locker-20151908112444180
http://www.thehindu.com/business/icici-bank-launches-digital-locker/article7553665.ece
http://www.businesstoday.in/sectors/banks/icici-bank-launches-digital-locker/story/222853.html
http://navbharattimes.indiatimes.com/business/business-news/icici-bank-has-introduced-the-digital-locker/articleshow/48527808.cms