रोजर्स कप-2015

ROGERS CUP -2015

प्रश्न-निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) रोजर्स कप में पुरुष व महिला दोनों ही प्रतिभाग करते हैं।
(ii) पुरुष वर्ग का खिताब एंडी मरे ने जीता।
(iii) इसका प्रायोजक नेशनल बैंक था।
उपर्युक्त में से कौन-सा कथन सही है?
(a) i व ii
(b) i व iii
(c) i, ii व ii
(d) i व iii
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • नेशनल बैंक द्वारा प्रायोजित प्रतिष्ठित टेनिस प्रतियोगिता रोजर्स कप, 10-16 अगस्त, 2015 के मध्य कनाडा के मांट्रियल (पुरुष) व टोरोंटो (महिला) शहर में संपन्न हुई।
  • प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं-
  • पुरूष एकल-
  • विजेता-एंडी मरे (ब्रिटेन)
  • उपविजेता-नोवाक जोकोविक (सर्बिया)
  • महिला एकल-
  • विजेता-बेलिंडा बेन्सिस (स्विटजरलैंड्स)
  • उपविजेता-सिमोना हेलेप (रोमानिया)
  • पुरूष युगल-
  • विजेता-बॉब ब्रायन एवं माइक ब्रायन (दोनों अमेरिका)
  • उपविजेता-डेनियल नेस्टर (कनाडा) व एडुअर्ड रोजर-वेस्लिन (फ्रांस)
  • महिला युगल
  • विजेता-बेथनी मॉटेक-सैंड्स (अमेरिका) व लूसी साफारोवा (चेक गणराज्य)
  • उपविजेता-कैरोलिन मार्सिया (फ्रांस) व कैटरीना श्रेबोत्निक (स्लोवेनिया)
  • उल्लेखनीय है कि एंडी मरे ने अपनी कॅरियर का यह 35वां खिताब जीता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.rogerscup.com/
http://www.couperogers.com/en/
http://www.rogerscup.com/bencic-wins-maiden-rogers-cup-title/
http://www.couperogers.com/en/andy-andy-andy/