स्मार्ट गंगा सिटी परियोजना

Smart Ganga City Scheme Launcehd in Ten Cities

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने देश के कितने प्रमुख शहरों में ‘स्मार्ट गंगा सिटी परियोजना’ की शुरूआत की?
(a) 15
(b) 10
(c) 12
(d) 18
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 13 अगस्त, 2016 को केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए देश के 10 प्रमुख शहरों में ‘स्मार्ट गंगा सिटी परियोजना’ (Smart Ganga City Scheme) की शुरुआत की।
  • ये शहर हैं – हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा-वृंदावन, वाराणसी, कानपुर, इलाहाबाद, लखनऊ, पटना, साहिबगंज और बैरकपुर।
  • राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (NMCG) ने सीवेज उपचार के बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए हाइब्रिड एन्यूटी आधारित सार्वजनिक एवं निजी भागीदारी (PPP) मॉडल पर कार्य हेतु प्रथम चरण में इन शहरों का चयन किया है।
  • पहले गंगा से संबंधित किसी परियोजना का खर्चा केंद्र और राज्य सरकार 70:30 के अनुपात में उठाते थे, लेकिन इस बार इस पूरे कार्यक्रम का खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी।
  • इस कार्यक्रम के सुचारू कार्यान्वयन पर नजर रखने हेतु जिला स्तर पर भी निगरानी समितियों का गठन किया जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=53573
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=148890
http://www.jagran.com/news/national-smart-ganga-city-programme-launched-in-10-cities-14507480.html
http://economictimes.indiatimes.com/news/economy/infrastructure/smart-ganga-city-programme-launched-in-10-cities/articleshow/53686473.cms