टोक्यो ओलंपिक में पांच नए खेल शामिल

IOC APPROVES FIVE NEW SPORTS FOR OLYMPIC GAMES TOKYO 2020

प्रश्न-हाल ही में आइओसी ने निम्न में से कौन-से पांच खेल टोक्यो ओलंपिक-2020 में शामिल करने हेतु अपनी मंजूरी प्रदान की है?
(a) हॉकी, क्रिकेट, बेसबॉल, सॉफ्टबॉल, कराटे
(b) किक्रेट, फुटबॉल, टेनिस, वॉलीबॉल, कराटे
(c) फार्मूला वन रेस, बॉक्सिंग, कराटे, सर्फिंग, आईस स्केट
(d) बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, कराटे, स्केटबोर्ड, सर्फिंग, स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 3 अगस्त, 2016 को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने वर्ष 2020 में आयोजित होने वाले टोक्यो ओलंपिक खेलों में पांच नए खेल शामिल करने हेतु अपनी मंजूरी प्रदान कर दी।
  • नए पांच खेल हैं-बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, कराटे, स्केटबोर्ड, सर्फिंग तथा कलाइम्बिंग।
  • उपर्युक्त निर्णय रियो-डि-जेनेरो में संपन्न हुई आईओसी के 129वें अधिवेशन में लिया गया।
  • उल्लेखनीय है कि इन पांच खेलों में 18 स्पर्धायें होंगी जिसमें कुल मिलाकर 474 (महिला+पुरुष) एथलीट प्रतिभाग करेंगे।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.olympic.org/news/ioc-approves-five-new-sports-for-olympic-games-tokyo-2020
https://www.theguardian.com/sport/2016/aug/03/baseball-surfing-five-sports-added-tokyo-olympics
http://rajasthanpatrika.patrika.com/story/sports/ioc-approves-five-new-sports-for-olympic-games-tokyo-2020-2298683.html