स्पीडटेस्ट वैश्विक सूचकांक, 2018

प्रश्न-फरवरी, 2018 को इंटरनेट स्पीड टेस्ट करने वाली प्रमुख कंपनी ऊकला (Ookla) द्वारा जारी ‘स्पीडटेस्ट वैश्विक सूचकांक’ के अनुसार फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड मामले में भारत किस स्थान पर है?
(a) 76वें
(b) 67वें
(c) 109वें
(d) 90वें
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • फरवरी, 2018 में इंटरनेट स्पीड टेस्ट करने वाली प्रमुख कंपनी ऊकला (Ookla) द्वारा ‘स्पीडटेस्ट वैश्विक सूचकांक’ (Speedtest Global Index) जारी हुआ।
  • इस सूचकांक में मोबाइल और फिक्स ब्रॉडबैंड स्पीड के मामलों में विश्व भर के 130 देशों को शामिल किया गया है।
  • इसके अनुसार, मोबाइल इंटरनेट स्पीड में अग्रणी देश हैं-
    i. नॉर्वे (62.07 MbPS)
    ii. आइसलैंड (58.44 Mbps)
    iii. नीदरलैंड्स (54.53 Mbps)
    iv. सिंगापुर (51.92 Mbps) ।
    v. संयुक्त अरब अमीरात (51.72 Mbps)
  • मोबाइल डाउनलोड की स्पीड के मामले में भारत 123 देशों में 109वें स्थान (9.01 Mbps) पर है।
  • मोबाइल डाउनलोड की स्पीड के मामले में भारत के पड़ोसी देशों में श्रीलंका 82वें (61.08 Mbps), पाकिस्तान 92वें (13.08 Mbps), बांग्लादेश 115वें (7.91 Mbps) तथा नेपाल 118वें (7.21 Mbps) स्थान पर हैं।
  • फिक्स्ड ब्रॉडबैंड डाउनलोड की स्पीड में अग्रणी देश हैं-
    (i) सिंगापुर (161.53 Mbps)
    (ii) आइसलैंड (157.73 Mbps)
    (iii) हांग-कांग (129.64 Mbps)
    (iv) दक्षिण कोरिया (117.49 Mbps)
    (v) रोमानिया (105.74 Mbps)
  • जबकि फिक्सड ब्रॉडब्रैंड डाउनलोड की स्पीड के मामले में भारत 130 देशों में 67वें स्थान (20.72 Mbps) पर है।
  • भारत के पड़ोसी देशों में श्रीलंका 76वें (19.53 Mbps), बांग्लादेश 86वें (16.31 Mbps), नेपाल 89वें (15.45 Mbps) तथा पाकिस्तान 122वें (6.50 Mbps) स्थान पर हैं।

संबंधित लिंक
http://www.speedtest.net/global-index