स्पाईलाइट मिनी UAV सिस्टम

प्रश्न-हाल ही में चर्चा में रहने वाला ‘स्पाईलाइट’ क्या है?
(a) मिनी यूएवी (UAV) सिस्टम
(b) मानव परिचालन हेतु अत्याधुनिक विमान
(c) सौर ऊर्जा से चलने वाला एक विमान
(d) अमेरिका द्वारा निर्मित एक सुपर कंप्यूटर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 4 सितंबर, 2018 को सायेंट सोल्यूशंस एंड सिस्टम लि. (CSS) ने भारतीय सेना को स्पाईलाइट मिनी यूएवी (Unmanned) Aerial Vehical) सिस्टम की आपूर्ति करने की घोषणा की।
  • स्पाईलाइट मिनी UAV सिस्टम एक उन्नत, युद्धक, विद्युत, लघु, मानवरहित हवाई प्रणाली है जो रियल टाइम बेसिस पर उच्च गुणवत्तायुक्त फोटो उपलब्ध करवाता है।
  • यह खराब मौसम में भी कार्य कर सकता है तथा दिन और रात के उच्च गुणवत्तायुक्त विडियो भेजने में भी सक्षम है।
  • इस सिस्टम का उपयोग ऊंचाई वाले क्षेत्रों में निगरानी हेतु किया जाएगा।
  • सायेंट सोल्यूशंस एंड सिस्टम लि. सायेंट लि. और इस्राइल की ब्लूबर्ड एरो सिस्टम के बीच संयुक्त उद्यम है।

लेखक-प्रकाश चंद्र पाण्डेय

संबंधित लिंक…
https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/css-bags-order-from-indian-army-for-uavs/articleshow/65670371.cms
http://www.cyient.com/press/cyient-bluebird-joint-venture-wins-its-first-order-from-indian-army-for-spylite-mini-uas-the-only-system-to-pass-the-armys-extremely-high-altitude-trial/