स्तन स्वास्थ्य के लिए विश्व का पहला ऐप लांच

Amitabh Bachchan launches world's first app for breast health

प्रश्न-हाल ही में किसने उषालक्ष्मी स्तन कैंसर फाउंडेशन द्वारा आयोजित किए गए समारोह में ‘एबीसी ऑफ ब्रेस्ट हेल्थ’ पर विश्व का पहला मोबाइल ऐप लांच किया-
(a) जे.पी. नड्डा
(b) अमिताभ बच्चन
(c) शाहरूख खान
(d) आमिर खान
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 15 मार्च, 2017 को अमिताभ बच्चन ने मुंबई के जेडब्लयू मैरियट होटल में उषालक्ष्मी स्तन कैंसर फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक समारोह में ‘एबीसी ऑफ ब्रेस्ट हेल्थ’ पर विश्व का पहला मोबाइल ऐप लांच किया।
  • इस ऐप का लक्ष्य देश में 12 भाषाओं (अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, गुजराती, पंजाबी, बंगाली, तेलगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम, उड़िया और असमिया) में स्तन कैंसर और स्तन कैंसर स्वास्थ्य मुद्दों के संदर्भ में हर पहलू को सशक्त बनाना है।
  • यह ऐप इस बीमारी से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराता है।
  • यह ऐप उषालक्ष्मी स्तन कैंसर फाउंडेशन हैदराबाद द्वारा डिजाइन और निर्मित किया गया है।
  • इस ऐप को स्वास्थ मंत्रालय को एक व्यापक पहुंच के लिए उनके स्वास्थ्य पोर्टल में शामिल करने के लिए भी प्रस्तुत किया गया है।

संबंधित लिंक
http://www.deccanchronicle.com/gallery/entertainment/160317/amitabh-bachchan-launches-worlds-first-app-for-breast-health.html
http://zeenews.india.com/health/abc-of-breast-health-amitabh-bachchan-launches-mobile-app-to-spread-awareness-on-breast-cancer-1987020
http://www.theweek.in/features/lifestyle/abc-of-breast-health-is-just-a-click-away.html
http://www.samaylive.com/entertainment-news-in-hindi/bollywod/377042/amitabh-bachchan-launches-a-new-app-for-breast-cancer-awareness.html