सिविल/रक्षा क्षेत्र के तहत नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना को मंजूरी

Cabinet approves setting up of 50 Kendriya Vidyalayas

प्रश्न-हाल ही में आर्थिक मामलों की केंद्रीय मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा देश में सिविल/रक्षा क्षेत्र के तहत देश में कितने केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई है?
(a) 50
(b) 55
(c) 60
(d) 65
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 15 मार्च, 2017 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की केंद्रीय मंत्रिमंडल की समिति ने देश में सिविल/रक्षा क्षेत्र के तहत 50 नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की।
  • 50 नए केंद्रीय विद्यालयों के निर्माण की लागत राशि 1160 करोड़ रुपये होगी।
  • इन नए खुलने वाले केंद्रीय विद्यालयों में एक से लेकर कक्षा पांच तक की पढ़ाई होगी।
  • इन स्कूलों में प्रत्येक वर्ष एक नई कक्षा जुड़ेगी और इस प्रकार 12वीं तक की शिक्षा प्राप्त होने लगेगी।
  • प्रत्येक कक्षा के लिए दो वर्ग होंगे और इनके लिए विभिन्न श्रेणियों में 40000 नौकरियों का सृजन होगा।
  • नए केंद्रीय विद्यालयों के पूर्णतः संचालित होने पर लगभग 50,000 छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त होगी।
  • वर्तमान में केंद्रीय विद्यालयों में लगभग 12 लाख बच्चे पढ़ते हैं।
  • नए विद्यालय उच्च गुणवत्ता मानकों वाले योग्य छात्रों की शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करेंगे और संबंधित जिलों में गति-स्थापित शैक्षणिक संस्थानों की भूमिका निभाएंगे।
  • केवीएस का मुख्य उद्देश्य शिक्षा का एक समान्य कार्यक्रम प्रदान करके रक्षा और अर्द्ध सैनिक बलों के कर्मियों सहित हस्तांतरणीय केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बच्चों की शैक्षिक जरूरतों को पूरा करना है।
  • वर्तमान में केवीएस के तहत विदेश में तीन स्कूलों तेहरान, मास्कों और काठमांडू सहित 1142 केंद्रीय विद्यालय संचालित हैं।
  • केंद्रीय विद्यालयों को बुनियादी ढांचे, शिक्षण संसाधन, पाठ्यक्रम और शैक्षणिक प्रदर्शन के संदर्भ में देश में मॉडल स्कूलों के रूप में माना जाता है।

संबंधित लिंक
https://twitter.com/PrakashJavdekar/status/842041856603045891?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Fabpnews.abplive.in%2Findia-news%2Fcabinet-approves-50-kendriya-vidyalayas-across-the-country-578080
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=%2060001
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=159284
http://www.thehindubusinessline.com/news/education/cabinet-approves-setting-up-of-50-kendriya-vidyalayas/article9585726.ece