स्टुअर्ट ब्रॉड

प्रश्न – इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) स्टुअर्ट ब्रॉड ने 31 जुलाई‚ 2023 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कॅरियर से संन्यास ले लिया।
(b) उन्होंने कॅरियर का अंतिम मैच ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध एशेज सीरीज‚ 2023 खेला।
(c) ब्रॉड ने अपने टेस्ट कॅरियर में 167 मैचों में 604 विकेट लिए हैं।
(d) ब्रॉड ने अपने एकदिवसीय कॅरियर में 127 एकदिवसीय मैचों में कुल 182 विकेट लिए हैं।
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

  • स्टुअर्ट ब्रॉड जेम्स एंडरसन के बाद टेस्ट मैचों में 600 से अधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं।
  • ब्रॉड ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टेस्ट में 150 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज हैं।
  • उन्हें क्रिकेट की सेवाओं के लिए वर्ष 2016 में बर्थडे ऑनर्स सूची में ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर (एमबीई) का सदस्य नियुक्त किया गया था।
  • आईपीएल में वह वर्ष 2011-12 में किंग्स इलेवन पंजाब (पंजाब किंग्स) की तरह से खेले थे।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.hindustantimes.com/cricket/stuart-broad-to-retire-from-test-cricket-after-5th-ashes-test-101690653055295.html