चलचित्र (संशोधन) अधिनियम‚ 2023

प्रश्न – चलचित्र (संशोधन) अधिनियम‚ 2023 के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) 31 जुलाई‚ 2023 को यह विधेयक के रूप में लोक सभा द्वारा पारित किया गया।
(b) यह चलचित्र अधिनियम‚ 1954 में संशोधन करता है।
(c) इस अधिनियम में पायरेसी की श्रेणी में आने वाली फिल्मों की अनधिकृत रिकॉर्डिंग तथा उनके प्रदर्शन पर रोक लगाने का प्रावधान है।
(d) अधिनियम में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के प्रमाण-पत्रों की सर्वकालिक वैधता हेतु अधिनियम में केवल 10 वर्षों के लिए प्रमाण-पत्र की वैधता पर प्रतिबंध हटाए जाने का प्रावधान किया गया है।
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://prsindia.org/billtrack/the-cinematograph-amendment-bill-2023