स्कॉटलैंड

Scottish parliament votes for second independence referendum

प्रश्न-हाल ही में स्कॉटलैंड की संसद द्वारा स्वतंत्र स्कॉटलैंड के संदर्भ में जनमत संग्रह कराने को मंजूरी प्रदान की गई। जनमत संग्रह के पक्ष में कितने सांसदों ने मतदान किया?
(a) 59
(b) 60
(c) 65
(d) 69
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 28 मार्च, 2017 को स्कॉटलैंड की संसद द्वारा स्वतंत्र स्कॉटलैंड के संदर्भ में जनमत संग्रह कराने को मंजूरी प्रदान की गई।
  • संसद सदस्यों ने मतदान के माध्यम से प्रथम मंत्री निकोला स्टर्जन (Nicola Sturgeon) को आजादी के संदर्भ में नया जनमत संग्रह कराने हेतु ब्रिटिश सरकार से औपचारिक रूप से बातचीत करने की अनुमति प्रदान की।
  • जनमत संग्रह के पक्ष में 69 तथा विरोध में 59 मत पड़े।
  • इससे पूर्व वर्ष 2014 में हुए जनमत संग्रह में ब्रिटेन से अलग होने की मांग को स्कॉटलैंड की जनता ने खारिज कर दिया था।

संबंधित लिंक
http://www.independent.co.uk/news/uk/politics/scottish-independence-referendum-indyref-2-nicola-sturgeon-vote-date-latest-a7654591.html
http://www.bbc.com/news/uk-scotland-39422747
http://www.hindkhabar.com/international/europe/7972-gave-scottish-parliamentarians-voted-in-favor-of-a-referendum-for-separation-from-britain