ऑनलाइन फिल्म प्रमाणन प्रणाली का शुभारंभ

I&B Minister launches Online Film Certification System of CBFC

प्रश्न-हाल ही में सूचना और प्रसारण मंत्री एम.वेंकैया नायडू ने ऑनलाइन फिल्म प्रमाणन प्रणाली का शुभारंभ किया। इस प्रणाली का क्या नाम है?
(a) ई-फिल्म
(b) ई-सीबीएफ
(c) ई-सिनेप्रमाण
(d) ई-सिन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 27 मार्च, 2017 को केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने ऑनलाइन फिल्म प्रमाणन प्रणाली ई-सिनेप्रमाण का शुभारंभ किया।
  • इससे केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) की कार्यप्रणाली और अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनेगी।
  • इस प्रणाली को ऑनलाइन करने का उद्देश्य कामकाज में व्यक्तियों की आवश्यकता को यथासंभव न्यूनतम करना है।
  • इसके द्वारा सीबीएफसी के कार्यालय को पेपरलेस करने में मदद मिलेगी।
  • इस माध्यम से सीबीएफसी के अधिकारियों और आवेदक फिल्म निर्माताओं द्वारा फिल्म के प्रमाणन के लिए होने वाली पूरी प्रक्रिया की प्रगति पर निगरानी रखी जा सकेगी।
  • पारदर्शी शासन के लिए रोडमैप के तहत मंत्रालय में अतिरिक्त ऑनलाइन पहल की जाएगी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=160030
http://www.indianvoice24.com/government-will-think-about-the-process-of-film-certification-said-bjps-minister-venkaiah-naidu/