स्काउट्स एंड गाइड्स पर बनी उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट

High Level Committee on Scouts and Guides Submits Report to Vijay Goel, Suggests Constitution of an Enquiry Committee

प्रश्न-हाल ही में किसकी अध्यक्षता में स्काउट्स एंड गाइड्स पर बनी उच्च स्तरीय समिति ने युवा मामले और खेल मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपी?
(a) दीपक मल्होत्रा
(b) हर्ष मल्होत्रा
(c) अभिनव बिंद्रा
(d) दीपक गुप्ता
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 22 मई, 2017 को हर्ष मल्होत्रा की अध्यक्षता में स्काउट्स एंड गाइड्स पर बनी सात सदस्यीय उच्च समिति ने खेल और युवा मामलों के मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विजय गोयल को अपनी रिपोर्ट सौंपी।
  • समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत स्काडट्स एंड गाइड्स तथा हिंन्दुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स में सुधार की आवश्यकता है।
  • समिति ने पाया कि इनके प्रबंधन और वित्तीय प्रबंधन में कई तरह की अनियमिताएं हैं, जिनका ऑडिट चार्टर्ड अकाउंटेट द्वारा किया गया।
  • समिति द्वारा यह सुझाव दिया गया कि इसके लिए एक स्थायी निगरानी समिति होनी चाहिए, जो समय-समय पर दोनों संस्थाओं की गतिविधियों की निगरानी करे और मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपे।
  • समिति ने यह भी सिफारिश की कि दोनों संस्थाओं के बोर्ड में सरकारी नामित प्रतिनिधि होने चाहिए।
  • स्काउॅट मूवमेंट युवा आंदोलन का एक हिस्सा होना चाहिए जो मंत्रालय के महत्वपूर्ण मिशनों में से एक है।
  • गौरतलब है कि भारत स्काउट्स एंड गाइड्स तथा हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स युवा मामले और खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त है और इन्हें केंद्र से वार्षिक अनुदान भी मिलता है।
  • ज्ञातव्य है कि मंत्रालय ने अक्टूबर, 2016 में इस उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया था।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=61092
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=162009