सौर जलनिधि योजना

Soura Jalanidhi Scheme

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य में सौर जलनिधि योजना शुरू की गई है?
(a) उत्तराखंड
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) ओडिशा
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 30 अक्टूबर, 2018 को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ‘सौर जलनिधि योजना’ का शुभारंभ किया।
  • इस योजना का उद्देश्य किसानों को अपनी भूमि को सिंचित करने में सहायता प्रदान करने हेतु सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना है।
  • सौर जलनिधि अभिसरण मोड में आधारित सौर पंप सिंचाई प्रणाली है।
  • योजनान्तर्गत राज्य के किसानों को 2500 एकड़ भूमि सिंचित करने हेतु 90 प्रतिशत की सब्सिडी पर 5000 सौर पंप प्रदान किए जाएंगे।
  • मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर इस योजना का वेब पोर्टल भी लांच किया।
  • पहले चरण में यह सुविधा उन किसानों को उपलब्ध होगी जहां पंप सेट के संचालन हेतु बिजली उपलब्ध नहीं है। साथ ही न्यूनतम 0.5 एकड़ कृषि योग्य भूधारक किसानों को इस योजना के तहत समाहित किया जाएगा।
  • इस योजना पर राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान कुल 27.18 करोड़ रुपये की राशि व्यय करने का प्रावधान किया है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://odishasuntimes.com/odisha-cm-launches-soura-jalanidhi-for-solar-energy-usage-in-agriculture/
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/soura-jalanidhi-scheme-launched-in-odisha-118103000812_1.html