सोलर अल्ट्रावॉयलेट इमेजिंग टेलीस्कोप

प्रश्न – सोलर अल्ट्रावॉयलेट इमेजिंग टेलीस्कोप किसके द्वारा विकसित किया गया है?
(a) डीआरडीओ (b) सी-डैक
(c) आईयूसीएए (d) टेक महिंद्रा
उत्तर – (c)

  • आदित्य-L1 मिशन में सात पेलोड के साथ इस स्पेस टेलीस्कोप को भेजा जाएगा।
  • यह टेलीस्कोप सूर्य के पराबैंगनी (UV) उत्सर्जन का अध्ययन करेगा और विभिन्न यूवीं (UV) तरंगदैर्ध्य में सूर्य के वातावरण के उच्च-रिजॉल्यूशन छवियों को कैप्चर करेगा‚ जिसे कोरोना के रूप में जाना जाता है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.hindustantimes.com/cities/pune-news/iucaa-develops-unique-space-telescope-for-aditya-l1-mission-to-observe-the-sun-s-surface-phenomena-and-space-weather-101686933408635.html