सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग कम्पोस्टिंग एंड सेनेटरी लैंडफिल डिस्पोजल प्लांट

प्रश्न-हाल ही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश के पहले सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग कंपोस्टिंग एंड सेनेटरी लैंडफिल डिस्पोजल प्लांट का लोकार्पण कहां किया?
(a)  हरिद्वार
(b) देहरादून
(c)  मसूरी
(d) नैनीताल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 23 जनवरी, 2018 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश के पहले सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग कंपोस्टिंग एंड सेनेटरी लैंडफिल डिस्पोजल प्लांट शीशमबाड़ा, देहरादून का लोकार्पण किया।
  • यह प्लांट नगर निगम देहरादून द्वारा निर्मित किया गया है।
  • देहरादून सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की इस परियोजना की लागत राशि 36 करोड़ रुपये है।
  • 8.32 एकड़ में निर्मित इस सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में देहरादून शहर व अन्य क्षेत्रों के लगभग 350 मीट्रिक टन कूड़े का निस्तारण होगा।
  • शीघ्र ही रूड़की, हरिद्वार और हल्द्वानी में भी यह योजना शुरू की जाएगी।

संबंधित लिंक
http://cm.uk.gov.in/upload/pressrelease/Pressrelease-2427.pdf