सैन्य उपग्रह ‘नूर’

Iran launches country's first military satellite

प्रश्न- हाल ही में किस देश ने सफलतापूर्वक सैन्य उपग्रह नूर लांच किया?
(a) इराक
(b) ईरान
(c) सऊदी अरब
(d) यूएई
उत्तर- (b)
संबंधित तथ्य

  • अप्रैल 2020 में ईरान ने अपने सैन्य उपग्रह नूर को सफलतापूर्वक लांच किया।
  • इस उपग्रह को ईरान के अर्ध सैन्य बल रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स द्वारा लांच किया गया।
  • कई महीनों की नाकामी के बाद उसे यह सफलता मिली है।
  • यह उपग्रह पृथ्वी की सतह से लगभग 425 किलोमीटर ऊपर कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित हुआ है।
  • गौरतलब है कि यह प्रक्षेपण ऐसे समय में किया गया है जब ईरान और अमेरिका के बीच समाप्त हुए परमाणु समझौते तथा जनवरी 2020 में अमेरिकी ड्रोन हमले में रिवॉल्यूशनरी गार्ड के जनरल कासिम सुलेमानी के मारे जाने को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव चल रहा है।

लेखक –विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.theguardian.com/world/2020/apr/22/iran-us-satellite-navy-boats-trump