सेवा कर की नई दर की अधिसूचना का निर्णय

The decision of the new rate of service tax notification

प्रश्न-केंद्रीय बजट 2015 में सेवा कर की बढ़ी दर (12 प्रतिशत से 14 प्रतिशत) को किस तारीख से लागू करने का फैसला किया गया है?
(a)1 जून,2015
(b)1 जून, 2016
(c) 1 जुलाई,2015
(d) 1 जुलाई,2016
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 20 मई, 2015 को जारी की गयी विज्ञप्ति के अनुसार सेवा कर की नई दर 14 प्रतिशत को केंद्र सरकार ने प्रभावी करने की तिथि के रूप में 1 जून, 2015 को अधिसूचित करने का निर्णय किया है।
  • ध्यातव्य है कि वित्त विधेयक 2015 अब कानून बन चुका है जिसके अनुसार अधिसूचना जारी होगी।
  • उल्लेखनीय है कि केंद्रीय बजट 2015-16 में सेवा कर की दर को 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया गया था।
  • सेवा कर में हुई इस वृद्धि के कारण शिक्षा उपकर, माध्यमिक एवं उच्चशिक्षा उपकर को भी उसी तिथि से यानी 1 जून, 2015 से समाप्त करने को अधिसूचित किया गया है, क्योंकि ये उपकर 14 फीसदी सेवाकर में समाहित हो जायेंगे।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=37914
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=121872
http://www.business-standard.com/article/government-press-release/increase-in-service-tax-rate-from-12-to-14-with-effect-115052000871_1.html