पी.एस.एल.वी.योजना का विस्तार

Expand of PSLV palning

प्रश्न-21 मई, 2015 को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान के कार्यक्रम को जारी रखने का निर्णय लिया गया। इससे संबंधित निम्न बिन्दुओं पर विचार करें बताएं कौन-सा असत्य है?
(a) पी.एस.एल.वी. के विस्तार के अंतर्गत 15 राकेट निर्मित किए जाएंगे।
(b) इस विस्तार योजना पर 3090 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
(c) सभी 15 रॉकेट वर्ष 2017 से 2020 के बीच प्रक्षेपित किए जाएंगे।
(d) इस योजना से PSLV 40 से PSLV 55 तक के रॉकेट निर्मित किए जाएंगे।
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 21 मई, 2015 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (Polar Satelite Launch Vehicle) के कार्यक्रम को जारी रखते हुए 15 रॉकेटों के निर्माण की योजना को मंजूरी प्रदान की।
  • यह मंजूरी PSLV-C36 से C 50 तक की शृंखला के लिए प्रदान की गई।
  • इस 15 रॉकेट के निर्माण के लिए कुल 3090 करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी।
  • इन सभी 15 रॉकेटों की उड़ान वर्ष 2017 से वर्ष 2020 के मध्य पूर्ण की जाएगी।
  • वर्तमान में, वर्ष 2008 में मंजूर की गई PSLV परिचालन उड़ानों को उपग्रह प्रक्षेपित करने की आवश्यकता को पूर्ण करने के लिए प्रयोग में लाया जा रहा है।
  • उल्लेखनीय है कि PSLV के संचालन ने देश को उपग्रह के माध्यम से पृथ्वी के प्रेक्षण, आपदा प्रबंधन, नौपरिवहन तथा अंतरिक्ष विज्ञान में आत्मनिर्भरता प्रदान की है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=121912
http://articles.economictimes.indiatimes.com/2015-05-21/news/62459994_1_versatile-launch-vehicle-geo-synchronous-transfer-orbit-satellites
http://www.business-standard.com/article/current-affairs/centre-clears-isro-s-rs-3-090-crore-pslv-augmentation-115052201864_1.html