सेवाओं पर चौथी वैश्विक प्रदर्शनी, 2018

प्रश्न-15-18 मई, 2018 के मध्य ‘सेवाओं पर चौथी वैश्विक प्रदर्शनी’ कहां आयोजित की जा रही है?
(a) अहमदाबाद
(b) मुंबई
(c) भुवनेश्वर
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 15-18 मई, 2018 के मध्य ‘सेवाओं पर चौथी वैश्विक प्रदर्शनी’ (4th Global Exhibition on Services) मुंबई (महाराष्ट्र) में आयोजित की जा रही है।
  • इसका आयोजन वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार, महाराष्ट्र सरकार, भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) और सेवा निर्यात संवर्धन परिषद (SEPC) द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।
  • 15 मई, 2018 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
  • इस अवसर पर उन्होंने सेवा क्षेत्र से जुड़े 12 चैंपियन क्षेत्रों पर एक पोर्टल लांच किया।
  • उन्होंने कहा कि 12 चैंपियन क्षेत्रों की लांचिंग एक साहसिक नया कदम है जो भारत के साथ-साथ वैश्विक अर्थव्यवस्था में भी उल्लेखनीय योगदान करेगा और रोजगारों को सृजित करेगा।
  • इस वैश्विक प्रदर्शनी में लगभग 100 देशों के लगभग 500 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

संबंधित लिंक
http://www.gesindia.in/
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=179280
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=179281