सुशांत सिंह राजपूत

प्रश्न-हाल ही में प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत किस संस्थान के दो प्रमुख पहलों-भीम एप और महिला उद्यमशीलता प्लेटफॉर्म को प्रोत्साहित करेंगे?
(a) वित्त मंत्रालय
(b) एनपीसीआई
(c) नीति आयोग
(d) वाणिज्य मंत्रालय
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 24 मई, 2018 को नीति आयोग ने बताया कि प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आयोग के दो प्रमुख कदमों भीम एप और महिला उद्यमशीलता प्लेटफार्म को प्रोत्साहित करेंगे।
  • पूरे देश में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के एक हिस्से के रूप में नीति आयोग सफलतापूर्वक डिजिटल भुगतान अभियान चला रहा है।
  • जिसमें आयोग युवा नेताओं तथा सार्वजनिक क्षेत्र के प्रसिद्ध व्यक्तियों के साथ सहयोग करता है ताकि पूरे देश में नकदरहित भुगतान प्रणाली को प्रोत्साहित किया जा सके।
  • नीति आयोग द्वारा इस वर्ष लांच महिला उद्यमशीलता प्लेटफार्म (WEP) देश में महिला उद्यमियों के लिए जीवंत और सक्षम प्रणाली को प्रोत्साहित कर रही है जो कि औद्योगिक क्षेत्र में व्यापक बदलाव ला रहा है।
  • इन प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिए सुशांत सिंह राजपूत नीति आयोग से समझौता करेंगे।

संबंधित लिंक
https://www.ndtv.com/business/sushant-singh-rajput-bollywoord-star-to-promote-niti-aayog-initiatives-bhim-app-women-entrepreneursh-1856908
http://bwdisrupt.businessworld.in/article/Actor-Sushant-Singh-Rajput-to-Promote-Dipping-Bhim-App-Usage-and-Women-Entrepreneurship-for-Niti-Aayog/24-05-2018-150133/