सुवासरा-शामगढ़ सूक्ष्म नहर परियोजना

प्रश्न-सुवासरा-शामगढ़ सूक्ष्म नहर परियोजना किस राज्य से संबंधित है?
(a)  छत्तीसगढ़
(b) हरियाणा
(c)  मध्य प्रदेश
(d) झारखंड
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 12 सितंबर, 2018 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर जिले में स्थित सुवासरा में शामगढ़-सुवासरा सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया।
  • इस परियोजना की लागत राशि 1662 करोड़ रुपये होगी।
  • परियोजनांतर्गत पाइप लाइन के माध्यम से किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाया जाएगा।
  • इस परियोजना से 260 गांवों की 80 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी तथा 820 गांवों को 45 मिलियन घन मीटर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा।
  • यह एक अनूठी परियोजना है जो इस्राइल और नीदरलैंड्स के बाद भारत में शुरू की गई है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://www.mpinfo.org/News/TodaysNews.aspx?newsid=20180912N17&LocID=1