सुरक्षित दादा-दादी और नाना-नानी अभियान

Surakshit Dada-Dadi & Nana-Nani Abhiyan

प्रश्न- 5 मई 2020 को किसके सहयोग से नीति आयोग ने कोविड-19 महामारी के दौरान वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करने हेतु सुरक्षित दादा-दादी और नाना-नानी अभियान की शुरुआत की?
(a) टाटा फाउंडेशन
(b) पीरामल फाउंडेशन
(c) सूचना और प्रसारण मंत्रालय
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर- (b)
संबंधित तथ्य

  • 5 मई 2020 को पीरामल फाउंडेशन के सहयोग से नीति आयोग ने कोविड-19 महामारी के दौरान वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करने हेतु सुरक्षित दादा-दादी नाना-नानी अभियान की शुरुआत की।
  • इस अभियान का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य और जीवन शैली के विभिन्न पहलुओं के विषय में जागरूकता पैदा करना है।
  • इस अभियान के तहत असम, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के महत्वाकांक्षी 25 जिलों में 2.9 मिलियन से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को कवर किया जाएगा।

लेखक –विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.piramalfoundation.org/surakshit-dada-dadi-nana-nani/

2 thoughts on “सुरक्षित दादा-दादी और नाना-नानी अभियान”

  1. ye ek ngo hai log hampar kaise vishwas krenge hamare pass koi id proof v to hona chahiye aur kahi pr log kuch v bol sakte h police v hamare saath kuch v kr sakti h kuch to pakki id proof hona chahiye hame safe rahne k liye nhi to badnaami ho jayegi gaaon me ki ye sb bakwas h

Comments are closed.