लॉन्ग मार्च 5बी रॉकेट

China launches next-generation space capsule on Long March 5B rocket test flight

प्रश्न- 5 मई 2020 को किस देश में अंतरिक्ष रॉकेट लॉन्ग मार्च 5बी को सफलतापूर्वक लॉन्च किया?
(a) अमेरिका
(b) चीन
(c) भारत
(d) ब्रिटेन
उत्तर- (b)
संबंधित तथ्य

  • 5 मई 2020 को चीन ने दक्षिणी चीन के द्वीप प्रांत हेनान स्थित वेनचांग स्पेस लांच सेंटर से एक अंतरिक्ष रॉकेट लॉन्ग मार्च 5बी को सफलतापूर्वक लांच किया।
  • लगभग 488 सेकंड बाद बिना क्रू के प्रायोगिक मानवयुक्त अंतरिक्ष यान कार्गो रिटर्न कैप्सूल के परीक्षण संस्करण के साथ रॉकेट से अलग हो गया और योजनाबद्ध तरीके से कक्षा में प्रवेश कर गया।
  • इस रॉकेट की लंबाई 176 फुट (53.7 मीटर) है।
  • यह रॉकेट विशेष रूप से चीन के मानवयुक्त अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए बनाया गया है।
  • इसका उपयोग मुख्य रूप से अंतरिक्ष स्टेशन के मॉड्यूल को लांच करने के लिए किया जाएगा।
  • चीन की योजना वर्ष 2022 तक एक स्थाई अंतरिक्ष स्टेशन संचालित करने और चंद्रमा पर छह सदस्यीय दल भेजने की है।

लेखक –विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.space.com/china-long-march-5b-next-gen-space-capsule-launch-success.html
https://spaceflightnow.com/2020/05/05/chinas-first-long-march-5b-rocket-launches-on-crew-capsule-test-flight/