सी. नारायण रेड्डी

C Narayana Reddy

प्रश्न-हाल ही में प्रसिद्ध तेलुगू कवि और लेखक सी. नारायण रेड्डी का निधन हो गया। उन्हें किस वर्ष ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला था?
(a) वर्ष 1975 में
(b) वर्ष 1988 में
(c) वर्ष 1995 में
(d) वर्ष 1983 में
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 12 जून, 2017 को प्रसिद्ध तेलुगू कवि और लेखक एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य सी. नारायण रेड्डी का निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे।
  • उन्हें उनके कविताओं के संग्रह विश्वंभरा (Viswambhara) के लिए वर्ष 1988 में प्रतिष्ठित ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
  • उन्हें वर्ष 1977 में पद्मश्री तथा वर्ष 1992 में पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था।
  • वह वर्ष 1997 में राज्यसभा के सदस्य नामित हुए थे।
  • वह तेलंगाना सारस्वत परिषद के अध्यक्ष भी थे।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/books/books-authors/jnanpith-winner-c-narayana-reddy-passes-away/article18965174.ece
https://www.loc.gov/acq/ovop/delhi/salrp/reddy.html
http://www.financialexpress.com/india-news/jnanpith-awardee-c-narayan-reddy-passes-away/713423/