सीसीईए द्वारा मत्स्य पालन एवं जलीय कृषि अवसंरचना विकास कोष की स्थापना को मंजूरी

प्रश्न-24 अक्टूबर, 2018 को आर्थिक मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने मत्स्य पालन एवं जलीय कृषि अवसंरचना विकास कोष की स्थापना को मंजूरी दी। इस मंजूरी के तहत कोष में अनुमानित राशि कितने करोड़ रुपये होगी।
(a) 5000 करोड़ रुपये
(b) 5226.40 करोड़ रुपये
(c) 7,522 करोड़ रुपये
(d) 4,522 करोड़ रुपये
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 24 अक्टूबर, 2018 को आर्थिक मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने मत्स्य पालन एवं जलीय कृषि अवसंरचना विकास कोष (FIDF) की स्थापना को मंजूरी दी।
  • इस मंजूरी के तहत कोष में अनुमानित राशि 7,522 करोड़ रुपये होगी।
  • जिसमें से 5266.40 करोड़ रुपये प्रमुख ऋणदाता निकायों (NLE) द्वारा जुटाये जाएंगे, जबकि इसमें लाभार्थियों का योगदान 1316.6 करोड़ रुपये का होगा और भारत सरकार से बजटीय सहायता के रूप में 939.48 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे।




  • राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड), राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) और सभी अनुसूचित बैंक इसके लिए प्रमुख ऋणदाता निकाय होंगे।
  • एफआईडीएफ के तहत ऋण वर्ष 2018-19 से लेकर 2022-23 तक के 5 वर्षों की अवधि के दौरान दिए जाएंगे।
  • इसके प्रमुख लाभ निम्नलिखित हैं-
  • (i) समुद्री और अंतर्देशीय मत्स्य पालन दोनों ही क्षेत्रों में मत्स्य पालन से जुड़ी बुनियादी ढांचागत सुविधाएं स्थापित की जाएंगी।




  • (ii) ‘नीली क्रांति’ के तहत वर्ष 2020 तक के लिए निर्धारित 15 मिलियन टन का लक्ष्य प्राप्त करने और 8-9 प्रतिशत की सतत वृद्धि दर हासिल करने के लिए मछली उत्पादन बढ़ाया जाएगा।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
http://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1550512