सीमेंस इंडिया द्वारा फैक्ट्री का उद्घाटन

Siemens inaugurates showcase digitized factory in India

प्रश्न-हाल ही में सीमेंस इंडिया द्वारा भारत में शोकेस डिजिटल कम वोल्टेज स्विचगियर फैक्ट्री का किस स्थल पर उद्घाटन किया गया?
(a) कोलबा
(b) कलवा
(c) यवतमाल
(d) औरंगाबाद
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 5 जुलाई, 2017 को सीमेंस इंडिया द्वारा भारत में शोकेस डिजिटल ‘कम वोल्टेज स्विचगियर फैक्ट्री’ का कलवा में उद्घाटन किया गया।
  • विश्व स्तर पर बेंचमार्क फैक्ट्री एक उत्पाद की दर से प्रति 9 सेकंड में 180 से अधिक प्रकार के उत्पादन करने में सक्षम है।
  • यह संयंत्र प्रतिवर्ष 50 लाख से अधिक उपकरणों का निर्माण कर सकता है।
  • यह देश में छोटे और मध्यम उद्यमों को स्मार्ट सुविधा प्रदान करता है।
  • इसका उद्देश्य हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर उत्पादों का एक व्यापक पोर्टफोलियो प्रदान करना है, जो विकास, उत्पादन और आपूर्तिकर्त्ताओं से डेटा के व्यापक एकीकरण को सक्षमता प्रदान करता है।
  • सीमेंस (इंडिया) लिमिटेड की स्थापना वर्ष 1922 में कोलकाता (तत्कालीन कलकत्ता) में हुई थी तथा 1925 में कंपनी ने अपना मुख्य ऑफिस यहीं पर खोला।
  • सीमेंस एजी यूरोप में सबसे बड़ी औद्योगिक विनिर्माण कंपनी है जो एक जर्मन इंजीनियरिंग समूह है।
  • इस कंपनी के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय म्यूनिख और बर्लिन (जर्मनी) में स्थित हैं।


संबंधित तथ्य

https://www.siemens.com/history/en/countries/india.htm
http://www.siemens.co.in/en/news_press/index/siemens-inaugurates-showcase-digitalized-factory-in-india.htm
http://energy.economictimes.indiatimes.com/news/power/siemens-inaugurates-first-digitalized-factory-in-india/59457821
http://www.indiainfoline.com/article/news-top-story/siemens-inaugurates-digitalized-factory-siemens-inaugurates-showcase-digitalized-factory-in-india-117070500445_1.html?fromNewsdog=1&utm_source=NewsDog&utm_medium=referral
http://www.india.com/news/agencies/siemens-opens-digitalised-switchgear-factory-in-maharashtra-2297541/
http://www.siemens.co.in/pool/press/siemens-limited-inaugurates-first-digitalization-factory-in-india-final.pdf
http://www.projectstoday.com/News/Siemens-opens-first-digital-factory-in-Thane
https://en.wikipedia.org/wiki/Siemens