माइक्रोसॉफ्ट इंडिया और एनआईएसए में समझौता

Microsoft India inks pact with NISA

प्रश्न-वर्तमान में नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल अलांयस (NISA) 36,400 स्कूलों का कितने राज्य संघों में प्रतिनिधित्व करता है?
(a) 18
(b) 20
(c) 23
(d) 25
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 3 जुलाई, 2017 को माइक्रोसॉफ्ट इंडिया और नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल अलायंस (NISA: National Independent Schools Alliance) के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इस समझौते के तहत माइक्रोसॉफ्ट इंडिया 55 हजार से अधिक नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल अलायंस के सदस्य स्कूलों में माइक्रोसॉफ्ट एस्पायर स्कूल प्रोग्राम (Microsoft Aspire School Program : MASP) प्रो प्लस शुरू करने का प्रस्ताव दिया है।
  • इस साझेदारी से 23 राज्यों के स्कूलों को MASP प्रो प्लस का लाभ मिलेगा।
  • नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल अलायंस देश भर के बजट निजी स्कूलों (BPS को एक मंच प्रदान करता है) जिसके माध्यम से उन पर लागू कानूनों और उप-कानूनों के विषय उनकी समस्याओं को सुझलाने हेतु एक एकीकृत आवाज प्रदान की जा सके और स्कूलों में गुणवत्ता सुधार हेतु सहायता की जा सके।
  • वर्तमान में एनआईएसए 20 राज्य में 36,400 स्कूलों का प्रतिनिधित्व करता है।
  • इस प्रोग्राम का उद्देश्य प्रौद्योगिकी और सीखने के समाधान के साथ स्कूलों को सज्जित करना, परिसरों का आधुनिकीकरण करना और भविष्य के लिए छात्रों को तैयार करना है।

संबंधित तथ्य
http://ccs.in/about-nisa
http://www.scoonews.com/news/microsoft-india-signs-mou-with-national-independent-schools-alliance-nisa-to-offer-microsoft-aspire-school-program-in-55-000-nisa-member-schools-1832
http://www.apnnews.com/2017/07/03/microsoft-india-efeeonline-partner-with-national-independent-schools-alliance/
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/microsoft-india-inks-pact-with-nisa-117070301030_1.html
https://pbs.twimg.com/media/DD91BqjVwAA0ZJl.jpg