सीपीएल में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर

प्रश्न-अगस्त, 2020 को कौन क्रिकेटर कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेलने वाला पहला भारतीय क्रिकेटर बना?
(a) सन्नी सोहल
(b) प्रवीण तांबे
(c) करुणा नायर
(d) विनय कुमार
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • अगस्त, 2020 में लेग स्पिन गेंदबाज प्रवीण तांबे कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने।
  • उन्होंने त्रिनबागो नाइट राइडर्स की तरफ से सेंट लूसिया जोउक्स के विरुद्ध खेला।
  • प्रवीण तांबे को सुनील नरेन के स्थान पर टीम में शािमल किया गया।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://sportstar.thehindu.com/cricket/pravin-tambe-cpl-2020-kkr-tkr-ipl-rajasthan-royals-cricket-news/article32449510.ece

https://www.espncricinfo.com/story/_/id/29745191/cpl-2020-pravin-tambe-becomes-first-indian-play-cpl