टी-20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज

प्रश्न-टी-20 क्रिकेट में 500 विकेट लने वाले विश्व के पहले गेंदबाज कौन हैं?
(a) लसिथ मलिंगा
(b) सुनील नरेन
(c) ड्वेन ब्रावो
(d) इमरान ताहिर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 26 अगस्त, 2020 वेस्टइंडीज के क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो टी-20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले विश्व के पहले गेंदबाज बने।
  • ब्रावों ने कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल), 2020 में त्रिनबागो नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए सेंट लूसिया जोउक्स के विरुद्ध यह उपलब्धि हासिल की।
  • उन्होंने सेंट लूसिया जोउक्स के रहीम कॉर्नवॉल को कैच आउट कराकर टी-20 क्रिकेट में अपना 500 वां विकेट हासिल किया।
  • अभी तक ब्रावो के अलावा विश्व के किसी भी गेंदबाज ने टी-20 फार्मेंट में 400 विकेट नहीं लिए हैं।
  • ब्रावो ने 500 वां विकेट 459 वें मैच में लिया।
  • टी-20 किक्रेट में ब्रावो के बाद श्रीलंका के लसिथ मलिंगा दूसरे स्थान पर हैं जिन्होंने 295 मैचों में 390 विकेट लिए हैं।
  • तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के ही सुनील नरेन हैं, जिन्होंने 383 विकेट लिए हैं।
  • ब्रावो आईपीएएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हैं।
  • टी-20 क्रिकेट की शुरुआत वर्ष 2003 में हुई थी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.hindustantimes.com/cricket/dwayne-bravo-first-bowler-to-take-500-wickets-in-t20s/story-vIuPPrHImAcTWtcRkavEaL.html