सीनियर महिला क्रिकेट चैंलेंजर ट्रॉफी‚ 2021-22

Senior Women's Challenger Trophy 2021-22

प्रश्न-9 दिसंबर‚ 2021 को संपन्न सीनियर महिला क्रिकेट चैलेंजर ट्रॉफी‚ 2021-22 का खिताब किसने जीता है?
(a) इंडिया ए
(b) इंडिया बी
(c) इंडिया सी
(d) इंडिया डी
उत्तर—(a)
संबंधित तथ्य

  • 4-9 दिसंबर‚ 2021 के मध्य 10वीं सीनियर महिला क्रिकेट चैलेंजर ट्रॉफी‚ 2021-22 संपन्न हुई।
  • प्रतिभागी टीमें (4)-इंडिया ए‚ इंडिया बी‚ इंडिया सी‚ और इंडिया डी।
  • इस टूर्नामेंट के सभी मैच डॉ. गोकाराजू लिभाला गंगाराजू एसीपी-सीपी क्रिकेट ग्राउंड‚ विजयवाड़ा‚ आंध्र प्रदेश में खेले गए।
  • फाइनल मुकाबले में इंडिया ए ने इंडिया डी को 3 विकेट से पराजित कर पहली बार खिताब जीत लिया।
  • इंडिया ए की कप्तान स्नेह राना और इंडिया डी की कप्तान पूजा वस्त्राकर थी।
  • इस टूर्नामेंट में इंडिया डी की सब्बीनेनी मेघना ने सर्वाधिक 207 रन बनाए।
  • इंडिया बी की स्पिनर चंदू वेंकेटेसअप्पा ने सर्वाधिक 10 विकेट लिए।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://timesofindia.indiatimes.com/sports/cricket/news/india-a-upstage-india-d-to-win-womens-challenger-trophy/articleshow/88191707.cms
https://www.bcci.tv/domestic/33462/senior-womens-cricket-challenger-trophy-one-day-match-2021-22