फ्रेंच ओपन की पहली महिला निदेशक

Former top-ranked Amelie Mauresmo appointed French Open's 1st female director

प्रश्न-9 दिसंबर‚ 2021 को किस पूर्व महिला टेनिस खिलाड़ी को फ्रेंच ओपन का निदेशक नियुक्त किया गया है?
(a) मारिया शारापोवा
(b) एना कोर्निकोवा
(c) एमेली मौरेस्मो
(d) मैरी पियर्स
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य

  • 9 दिसंबर‚ 2021 को फ्रांस की पूर्व टेनिस खिलाड़ी एमेली मौरेस्मो को फ्रेच ओपन का निदेशक नियुक्त किया गया।
  • वह फ्रेंच ओपन की की पहली महिला निदेशक बनी हैं।
  • वह इस पद पर गाइ फॉरगेट (Guy Forget) का स्थान ग्रहण करेंगी।
  • इनका कार्यकाल लगभग वर्ष 2024 तक रहेगा।
  • मौरेस्मो ने अपने टेनिस कैरियर में दो ग्रैंड स्लैम (वर्ष 2006 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन और विंबलडन) और वर्ष 2004 में एथेंस ओलंपिक में एक स्पर्धा में रजत पदक जीता था।
  • फ्रेंच ओपन को रोलैंड गैरोस के नाम से भी जाना जाता है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.espn.in/tennis/story/_/id/32828522/former-top-ranked-amelie-mauresmo-appointed-french-open-1st-female-director