सीएसआईआर और वीएनयू के मध्य सहयोग

प्रश्न-वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) का पंजीकरण किस अधिनियम के अंतर्गत हुआ है?
(a) भारतीय सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1845
(b) भारतीय सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1865
(c) भारतीय सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860
(d) भारतीय सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1872
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 13 मार्च, 2018 को वियतनाम नेशनल यूनिवर्सिटी (वीएनयू) के अध्यक्ष डॉ. गुयेन किय सोन के नेतृत्व में हनोई के उच्च प्रतिनिधिमंडल ने वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) का दौरा किया व सीएसआईआर के महानिदेशक डॉ. गिरीश साहनी से मुलाकात की।
  • मुलाकात का उद्देश्य सहयोगी अनुसंधान और विकास की गतिविधियों की रूपरेखा पर चर्चा करना था।
  • वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) और वियतनाम नेशनल यूनिवर्सिटी (वीएनयू) पारस्परिक हित के लिए अनुसंधान और विकास के क्षेत्रों में संयुक्त अनुसंधान करेंगे।
  • दोनों संस्थान पी.एच.डी. स्तर के पाठ्यक्रम के छात्रों के माध्यम से सहयोग शुरू करेंगे।
  • भौतिक विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, फार्मास्युटिकल और सामान्य प्रौद्योगिकी अनुप्रयोगों के क्षेत्र में पारस्परिक हित की अनुसंधान परियोजनाओं को कार्यान्वित करने हेतु दोनों पक्ष एक संयुक्त कार्य समूह की स्थापना करेंगे।
  • साझेदारी संयुक्त अनुसंधान परियोजना, प्रशिक्षण कार्यक्रमों या प्रौद्योगिकी हस्तांतरण व्यवस्था के माध्यम से हो सकती है।
  • वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) एक स्वायत्त संस्था है जिसकी स्थापना वर्ष 1942 में हुई थी।
  • इसका पंजीकरण भारतीय सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के अंतर्गत हुआ था।

संबंधित लिंक
http://www.business-standard.com/article/news-cm/csir-and-vietnam-national-university-vnu-to-collaborate-for-joint-research-118031400384_1.html
http://14.139.47.50/Home.aspx?MenuId=2