सीआईएसएफ के नए महानिदेशक

Director General, CISF

प्रश्न-नवंबर‚ 2021 में केंद्र सरकार ने किसे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) का नया महानिदेशक नियुक्त किया?
(a) ओ.पी. सिंह
(b) एस.एन. प्रधान
(c) शील वर्धन सिंह
(d) अतुल करवाल
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य

  • नवंबर‚ 2021 में केंद्र सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी शील वर्धन सिंह (Sheel Vardhan Singh) को केंद्रीय-औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) का नया महानिदेशक नियुक्त किया।
  • इससे पूर्व वह इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में बतौर विशेष निदेशक के रूप में कार्यरत थे।
  • उनका कार्यकाल 31 अगस्त‚ 2023 अथवा अग्रिम आदेश जो भी पहले हो तक रहेगा।
  • सीआईएसएफ के बारे में
  • गृह मंत्रालय के अधीन यह एक अर्धसैनिक बल है।
  • जिसका मुख्य कार्य संवेदनशील सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को समेकित सुरक्षा प्रदान करना है।
  • इस बल का गठन वर्ष 1969 में हुआ था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://ddnews.gov.in/national/sheel-vardhan-singh-ips-took-over-charge-director-general-cisf
https://www.thehindu.com/news/national/sheel-vardhan-singh-takes-charge-as-new-cisf-director-general/article37505155.ece
https://www.cisf.gov.in/