सिप्ला के मेडिटैब स्पेशलिटीज सतारा प्लांट का अधिग्रहण

प्रश्नःजुलाई, 2021 में एक प्रमुख स्पेशियलिटी फार्मास्युटिकल कंपनी रूबिकॉन रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड ने सतारा में स्थित मेडिटैब स्पेशियलिटीज के निर्माण सुविधा प्लांट के अधिग्रहण की घोषणा की। मेडिटैब स्पेशियलिटीज किस फार्मा कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है ?
(a) सिप्ला
(b) ग्लेनमार्क
(c) वॉकहार्ट
(d) सन फार्मा
उत्तर- (a)
संबंधित तथ्य –

  • 8 जुलाई, 2021 को एक प्रमुख स्पेशियलिटी लिमिटेड फार्मास्युटिकल कंपनी रूबिकॉन रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड ने महाराष्ट्र के सतारा में स्थित स्पेशलिटीज लिमिटेड(सिप्ला की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी) की ओरल लिक्‍विड डोज तथा नाक से संबंधित उत्‍पाद (Nasal Product) प्लांट के अधिग्रहण की घोषणा की।
  • सतारा विनिर्माण सुविधा —
  • सतारा निर्माण सुविधा(प्लांट) एक अत्याधुनिक सीजीएमपी (करंट गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज) अनुपालन मेडिसिन्स एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी यूनाइटेड किंगडम (एमएचआरए यूके) के अनुरूप निपरीक्षण उत्‍पादन स्थल है जो ओरल लिक्विड डोज और नाक से संबंधित उत्पाद का उत्पादन करता है।
  • यह अधिग्रहण रूबिकॉन रिसर्च को ओरल तरल पदार्थ(oral liquids) के निर्माण हेतु एक मजबूत आधार प्रदान करेगा l
  • ध्यातव्य है कि रूबिकॉन रिसर्च जनरल अटलांटिक की एक पोर्टफोलियो कंपनी है।
  • ज्ञातव्य है कि वर्ष 1935 में सस्थापित सिप्‍ला एक वैश्विक दवा निर्माता कंपनी है, जो भारत, दक्षिण अफ्रीका उत्‍तरी अमेरिका के उभरते बाजारों में केंद्रित है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/business/rubicon-research-acquires-cipla-arms-oral-liquid-nasal-product-unit/article35241995.ece